कल्पना कीजिये
एक बैंक अकाउंट की जिसमे रोज सुबह आपके लिए कोई 86,400 रुपये जमा कर देता है ।
लेकिन शर्त ये है की इस अकाउंट का बैलेंस कैरी फॉरवर्ड नहीं होगा,
यानि दिन के अंत में बचे पैसे आपके लिए अगले दिन उपलब्ध नहीं रहेंगे ।
और
हर शाम इस अकाउंट में बचे हुए पैसे आपसे वापस ले लिए जाते हैं।
ऐसे सिचुएशन में आप क्या करेंगे ?
जाहिर है आप एक-एक पैसा निक|ल लेंगे।
है ना ?
हम सब के पास एक ऐसा ही बैंक है, इस बैंक का नाम है " समय".
हर सुबह समय हमको 86,400 सेकण्ड्स देता है।
और हर रात्रि ये उन सारे बचे हुए सेकण्ड्स जिनको आपने किसी बहतरीन मकसद के लिए
इस्तेमाल नहीं किया है, हमसे छीन लेती है।
ये कुछ भी बकाया समय आगे नहीं ले जाती है।
हर सुबह आपके लिए एक नया अकाउंट खुलता है, और
अगर आप हर दिन के जमा किये गए सेकण्ड्स को ठीक से इस्तेमाल करने में असफल होते हैं
तो ये हमेशा के लिए आपसे छीन लिया जाता है।
अब निर्णय आपको करना है की दिए गए 86,400 सेकण्ड्स का आप उपयोग करना चाहते हैं
या फिर इन्हें गंवाना चाहते हैं,
क्यूंकि एक बार खोने पर ये समय आपको कभी वापस नहीं मिलेगा।
आप हर दिन दिए गए 86,400 सेकण्ड्स का बेहतरीन इस्तेमाल कैसे करना चाहेंगे??
एक प्यारी सी कविता वक़्त पर ...
वक़्त नहीं "
हर ख़ुशी है लोंगों के दामन में ,पर एक हंसी के लिये वक़्त नहीं .
दिन रात दौड़ती दुनिया में ,ज़िन्दगी के लिये ही वक़्त नहीं .
सारे रिश्तों को तो हम मार चुके, अब उन्हें दफ़नाने का भी वक़्त नहीं ..
सारे नाम मोबाइल में हैं , पर दोस्ती के लिये वक़्त नहीं .
गैरों की क्या बात करें , जब अपनों के लिये ही वक़्त नहीं .
आखों में है नींद भरी , पर सोने का वक़्त नहीं .
दिल है ग़मो से भरा हुआ , पर रोने का भी वक़्त नहीं .
पैसों की दौड़ में ऐसे दौड़े, कि थकने का भी वक़्त नहीं .
पराये एहसानों की क्या कद्र करें , जब अपने सपनों के लिये ही वक़्त नहीं
तू ही बता ऐ ज़िन्दगी , इस ज़िन्दगी का क्या होगा,
कि हर पल मरने वालों को , जीने के लिये भी वक़्त नहीं ..
HAVE A MEANINGFUL LIFE... more  

Thanks to all friends more  
Very meaning post, worth pondering upon. more  
Thank you Sarikaji, Geetaji and Shakuntalaji. more  
Post a Comment

Related Posts

    • *- एक सोच एक पहल* For u n your daughter

      *" कन्यादान "* जाओ , मैं नहीं मानता इसे , क्योंकि मेरी बेटी कोई चीज़ नहीं , जिसको दान में दे दूँ ; मैं बांधता हूँ बेटी तुम्हें एक पवित्र बंधन में , पति के साथ मिलकर निभाना त...

      By Dr.(Mrs.)Chandra Kanta Gosain
      /
    • By Dr.(Mrs.)Chandra Kanta Gosain
      /
    • This is one of the best posts I've read about women... pl read it completely... WOMAN. . . . . . . . . When God created woman he was working late on the 6th day.......

      By Dr.(Mrs.)Chandra Kanta Gosain
      /
    • 25% of the world’s cervical cancer patients are from India! Cervical cancer is the commonest cancer in Indian women and a quarter of the world’s cervical cancer patients live in In...

      By Dr.(Mrs.)Chandra Kanta Gosain
      /
    • By Dr.(Mrs.)Chandra Kanta Gosain
      /
    • Saving Stem Cell - Reference of companies

      My sister in law will be soon delivering. Can anyone tell me if its worth signing up for the stem cell. What are some of the less hyped, value priced companies to consider?

      By Sneha Goyal
      /
    • Dedicated to all wonderful women- The Homemakers:- दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने मे गुजर गई, रात नींद को मनाने मे गुजर गई। जिस घर मे मेरे नाम की तखती भी नहीं, सारी उमर उस घर को ...

      By Dr.(Mrs.)Chandra Kanta Gosain
      /
    • By Dr.(Mrs.)Chandra Kanta Gosain
      /
    • By Dr.(Mrs.)Chandra Kanta Gosain
      /
    • 15 Self Defense Tips for a Woman Alone. 15 Self Defense Tips for a Woman Alone Most men will never understand what it is like being a woman alone on the street. Where men walk with confid...

      By Dr.(Mrs.)Chandra Kanta Gosain
      /
    • Have some fun

      दुनिया के दो सबसे मुश्किल काम- पहला, अपनी बात किसी और के दिमाग में फिट करना। . . दूसरा, किसी और का पैसा अपनी जेब में शिफ्ट करना। जो पहले में कामयाब हो जाए,

      By Dr.(Mrs.)Chandra Kanta Gosain
      /
Share
Enter your email and mobile number and we will send you the instructions

Note - The email can sometime gets delivered to the spam folder, so the instruction will be send to your mobile as well

All My Circles
Invite to
(Maximum 500 email ids allowed.)