No effective garbage management system in the Jodhpur Municipal Corporation. I strange to note that in the complaint lodging system provided on the official website http://jodhpurmc.org no category provided for Garbage Management despite that it is primary work of the municipal corporation to maintain the city clean.
It may pertinent to mention that as per "THE RAJASTHAN GUARANTEED DELIVERY OF PUBLIC SERVICES ACT, 2011" street should be cleaned on regular basis and on any complaint the same should be resolved within seven days. But practically neither area is cleaned regularly nor complaints got resolved within time limit laid under the provisions of act referred above.
The Jodhpur Municipal Corporation is highly corrupt, inefficient and lackadaisical. Literally there is no effective garbage collection system in Jodhpur by and large and in colonies like Chopasni Housing Board, Shastri Nagar etc.
योजनाबुद्ध विकास की आकांक्षा के तहत नगर पालिका जोधपुर की स्थापना वर्ष 1884 में हुई ! कालांतर में जागार परिषद का दर्जा प्राप्त करने के पश्चात 17 दिसंबर 1992 से इसको नगर निगम का स्वरूप प्रदान किया गया हैं ! जोधपुर नगर निगम क्षेत्र को 65 वार्डों में विभक्त किया गया हैं ! यह नगर तीन विधान सभा क्षेत्रों में विभक्त है, जोधपुर नगर विधान सभा क्षेत्र, सुरसगर विधान सभा क्षेत्र, सरदरपुरा विधान सभा क्षेत्र में विभक्त हैं ! जोधपुर नगर में एक संसदीय क्षेत्र भी हैं ! 65 चुने हुआ वार्डों के पार्षद, छ: सहव्रत सदस्यों के साथ-साथ तीनों विधायक व जोधपुर के संसद भी नगर निगम बोर्ड के सदस्य हैं !
जोधपुर नगर 232 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है ! नगर की जनसंख्या वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर 8.65 लाख थी जो 2006 में बाड़ कर 11 लाख जो चुकी हैं ! नगर निगम के प्रमुख कार्यों में सफाई व सीवर लाइन साधारण, आतिक्रमण विरोध, आवारा पशु समस्या निवारण, विकास कार्य सड़क , नाला , नली, सामुदायिक भवन निर्माण, सार्वजनिक शोचलयो का निर्माण, कच्ची बस्ती विकास, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, ग्रहकर वसूली, भवन निर्माण रेग्युलेशन, सौन्द्र्यकरण व पर्यावरण सुधार संबंधी विविध कार्य सम्मिलित हैं ! इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार द्वार प्रयोजित विभिन्न योजनाओ को लागू कर ग़रीबी रेखा से नीच जीवन यापन करने वालो लोगो को विभिन्न स्वरोजगार ऋण / अनुदान व प्रशिक्षण दे कर सहायता की जाती हैं ! नगर निगम इस क्षेत्र के संस्क्रती त्योहारो वा पर्वो के आयोजा मे भी पूर्ण सहायता करता हैं ! दशहरे का पर्व नियम द्वारा ही आयोजित किया जाता हैं ! अन्य पर्वो मेलों पर भी विभिन्न सस्थाओं को आर्थिक सहयोग दिया जाता हैं !
1.25 / 54 Reviews
Polytechnic College Campus, Residency Road, Jodhpur