कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी के कमल पर लट्टू हुए मुकेश अंबानी
'इकोनॉमिक टाइम्स' की खबर के मुताबिक कांग्रेस और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिश्तों में साल 2009 के आसपास दरार पड़नी शुरू हुई, जब यूपीए दोबारा सत्ता में आया. इस रिश्ते को असली चोट साल 2011 के आसपास लगी, जब कांग्रेस ने यह मानना शुरू कर दिया कि रिलायंस अब नरेंद्र मोदी के करीब जा रही है. इसके अलावा बिजनेस लीडर्स के बारे में राहुल गांधी की एक खास सोच ने मुकेश अंबानी और कांग्रेस की दूरी और बढ़ा दी.
अखबार ने कांग्रेस के एक सीनियर नेता के हवाले से लिखा है कि कांग्रेस और रिलायंस के रिश्ते 2009 में उस वक्त खराब होने शुरू हुए जब दूसरे उद्योगपति की तरह अंबानी ने भी समझा था कि लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे. लेकिन, कांग्रेस की वापसी हुई और उसके बाद अंबानी और कांग्रेस के रिश्ते पूरी तरह बदल गए.
और भी... http://aajtak.intoday.in/story/mukesh-ambani-is-losing-influence-with-congress-getting-close-to-bjp-1-756546.html more