शहद का सेवन करने के नियम ----- शहद कभी खराब नहीं होता . यह पका पकाया भोजन है और तुरंत ऊर्जा देने वाला है , पर इसे लेते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए | - अमरुद , गाना , अंगूर और खट्टे फलों के साथ शहद अमृत के सामान है | - चाय कॉफ़ी के साथ शहद ज़हर के सामान है | - शहद को आग पर कभी ना तपाये | - मांस -मछली के साथ शहद का सेवन ज़हर के सामान है | - शहद में पानी या दूध बराबर मात्रा में हानि कारक है | - चीनी के साथ शहद मिलाना अमृत मेंज़हर मिलाने के सामान है | - एक साथ अधिक मात्रा में शहद लेनासेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है .दिन में २ या ३ बार एक चम्मच शहद लें | - घी , तेल , मक्खन में शहद ज़हर के सामान है | - शहद खाने से कोई परेशानी महसूस हो तो निम्बू का सेवन करें | - समान मात्रा में घी और शहद ज़हर होता है | - अलग अलग वृक्षों पर लगे छत्तों में प्राप्त शहद के अलग अलग औषधीय गुण होंगे . जैसे नीम पर लगा शहद आँखों के लिए , जामुन का डायबिटीज़ और सहजन का ह्रदय , वात और रक्तचाप के लिए अच्छा होता है | - शीतकाल या बसंतऋतु में विकसित वनस्पति के रस में से बना हुआ शहद उत्तम होता है और गरमी या बरसात में एकत्रित किया हुआ शहद इतना अच्छा नही होता है। गांव या नगर में मुहल्लों में बने हुए शहद के छत्तों की तुलना में वनों में बनें हुए छत्तों का शहद अधिक उत्तम माना जाता है। - शहद पैदा करनें वाली मधुमक्खियों के भेद के अनुसार वनस्पतियों की विविधता केकारण शहद के गुण, स्वाद और रंग मेंअंतर पड़ता है। - शहद सेवन करने के बाद गरम पानी भी नहीं पीना चाहिए। - मोटापा दूर करने के लिए गुनगुने पानी में और दुबलापन दूर करने के लिए गुनगुने दूध के साथ ले | - अधिक धुप में शहद ना दे . गरमी से पीड़ित व्यक्ति को गरम ऋतु में दिया हुआ शहद जहर की तरह कार्य करता है। - शहद को जिस चीज के साथ लिया जाये उसी तरह के असर शहद में दिखाई देते है। जैसे गर्म चीज के साथ लें तो- गर्म प्रभाव और ठंडी चीज के साथ लेने से ठंडा असर दिखाई देता है। इसलिए मौसम के अनुसार वस्तुएं शहद के साथ ले | - ज्यादा मात्रा में शहद का सेवन करने से ज्यादा हानि होती है। इससे पेट में आमातिसार रोग पैदा हो जाता है और ज्यादा कष्ट देता है। इसका इलाज ज्यादा कठिन है। फिर भी यदि शहद के सेवन से कोई कठिनाई हो तो 1 ग्राम धनिया का चूर्ण सेवन करके ऊपर से बीस ग्राम अनार का सिरका पी लेना चाहिए। -बच्चे बीस से पच्चीस ग्राम और बड़े चालीस से पचास ग्राम से अधिक शहद एक बार में न सेवन करें। लम्बे समय तक अधिक मात्रा में शहद का सेवन न करें। - चढ़ते हुए बुखार में दूध, घी, शहद का सेवन जहर के तरह है। -यदि किसी व्यक्ति ने जहर या विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया हो उसे शहद खिलाने से जहर का प्रकोप एक-दम बढ़कर मौत तक हो सकती है।



Poojya Acharya Bal Krishan Ji Maharaj



शहद का सेवन करने के नियम -----
शहद कभी खराब नहीं होता . यह पका पकाया भोजन है और तुरंत ऊर्जा देने वाला है , पर इसे लेते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए |

- अमरुद , गाना , अंगूर और खट्टे फलों के साथ शहद अमृत के सामान है |


- चाय कॉफ़ी के साथ शहद ज़हर के सामान है |

- शहद को आग पर कभी ना तपाये |

- मांस -मछली के साथ शहद का सेवन ज़हर के सामान है |

- शहद में पानी या दूध बराबर मात्रा में हानि कारक है |

- चीनी के साथ शहद मिलाना अमृत मेंज़हर मिलाने के सामान है |

- एक साथ अधिक मात्रा में शहद लेनासेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है .दिन में २ या ३ बार एक चम्मच शहद लें |

- घी , तेल , मक्खन में शहद ज़हर के सामान है |

- शहद खाने से कोई परेशानी महसूस हो तो निम्बू का सेवन करें |

- समान मात्रा में घी और शहद ज़हर होता है |

- अलग अलग वृक्षों पर लगे छत्तों में प्राप्त शहद के अलग अलग औषधीय गुण होंगे . जैसे नीम पर लगा शहद आँखों के लिए , जामुन का डायबिटीज़ और सहजन का ह्रदय , वात और रक्तचाप के लिए अच्छा होता है |

- शीतकाल या बसंतऋतु में विकसित वनस्पति के रस में से बना हुआ शहद उत्तम होता है और गरमी या बरसात में एकत्रित किया हुआ शहद इतना अच्छा नही होता है। गांव या नगर में मुहल्लों में बने हुए शहद के छत्तों की तुलना में वनों में बनें हुए छत्तों का शहद अधिक उत्तम माना जाता है।

- शहद पैदा करनें वाली मधुमक्खियों के भेद के अनुसार वनस्पतियों की विविधता केकारण शहद के गुण, स्वाद और रंग मेंअंतर पड़ता है।

- शहद सेवन करने के बाद गरम पानी भी नहीं पीना चाहिए।

- मोटापा दूर करने के लिए गुनगुने पानी में और दुबलापन दूर करने के लिए गुनगुने दूध के साथ ले |

- अधिक धुप में शहद ना दे . गरमी से पीड़ित व्यक्ति को गरम ऋतु में दिया हुआ शहद जहर की तरह कार्य करता है।

- शहद को जिस चीज के साथ लिया जाये उसी तरह के असर शहद में दिखाई देते है। जैसे गर्म चीज के साथ लें तो- गर्म प्रभाव और ठंडी चीज के साथ लेने से ठंडा असर दिखाई देता है। इसलिए मौसम के अनुसार वस्तुएं शहद के साथ ले |

- ज्यादा मात्रा में शहद का सेवन करने से ज्यादा हानि होती है। इससे पेट में आमातिसार रोग पैदा हो जाता है और ज्यादा कष्ट देता है। इसका इलाज ज्यादा कठिन है। फिर भी यदि शहद के सेवन से कोई कठिनाई हो तो 1 ग्राम धनिया का चूर्ण सेवन करके ऊपर से बीस ग्राम अनार का सिरका पी लेना चाहिए।
-बच्चे बीस से पच्चीस ग्राम और बड़े चालीस से पचास ग्राम से अधिक शहद एक बार में न सेवन करें। लम्बे समय तक
अधिक मात्रा में शहद का सेवन न करें।

- चढ़ते हुए बुखार में दूध, घी, शहद का सेवन जहर के तरह है।

-यदि किसी व्यक्ति ने जहर या विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया हो उसे शहद खिलाने से जहर का प्रकोप एक-दम बढ़कर मौत तक हो सकती है। more  

honey___20140811024327___.jpg
Thanks Geeta ji. This is the Ayurved's perception of use of honey as described by Acharya Balkishan. Long ago, I was advised by Dr. Saumya Mittal that some people could be allergic to consumption of honey. Whatever products, though natural, should be used as per advice of the knowledgeable. more  
Post a Comment

Related Posts

    • Post Covid developments

      Russia has created vaccine for Cancer China has made a cure for Diabetes Meanwhile India has found new temples in Sambhal.

      By Aditya Saxena
      /
    • New Covid vaccines

      https://www.localc...

      By Sudesh Rai
      /
    • Covid is the trigger

      Covid isn’t a single event. It’s a trigger. It triggers new medical conditions. Preexisting conditions are exacerbated. It reactivates latent viruses. You age decades. Dysfunctional imm...

      By Anita Gupta
      /
    • Long Covid symptoms (neurological)

      Most common symptoms of the post-COVID-19 neurologic syndrome reported from 3,762 participants were as follows. LocalCircles must check with people with long covid in India as to what they are expe...

      By Malvika N
      /
    • The only race is of survival

      My close friend (40) who died this week in Melbourne had covid 3 times. The first time wasn’t so bad, the second one knocked him around pretty badly, and the third time he died of it. We&rsqu...

      By Irene Willems
      /
    • Events happening

      Whether it is business or social events, they are happening across the country though cases are rising. Business media houses are organising them. Why is it that the desire to make money is so much...

      By Sangita Baruah
      /
    • By Nikita Goyal
      /
    • Supreme Court says vaccine not mandatory

      The Supreme Court today held so as no substantial data has been produced on record to show that the risk of transmission of COVID-19 virus from the unvaccinated persons are higher than from vaccina...

      By Shailesh Deshmukh
      /
    • Science vs Politics

      With BA.4 and BA.5 on the horizon and liver problems on the rise, we are soon to have an epic battle of science vs. politics in most countries around the world. Most politicians have dr...

      By Shikha Mittal
      /
    • Discipline

      Devil's advocate argument is that government could be wanting to make wearing a mask a habit among people, and those driving around have a greater responsibility, especially the affluent, in this c...

      By Ashish Rai
      /
    • Vaccines not much helpful post Omicron infections

      The additive benefit of vaccination with Omicron infection for neutralizing antibodies as compared with infection alone is much lower anticipated protection across all variants, including Omicron i...

      By Harsimran Kaur
      /
Share
Enter your email and mobile number and we will send you the instructions

Note - The email can sometime gets delivered to the spam folder, so the instruction will be send to your mobile as well

All My Circles
Invite to
(Maximum 500 email ids allowed.)