हम क्या अधिकारियो को तंत्र में जी रहे है

आज मैंने फेस बुक पर पढ़ा कि अमेरिका में बिजली गुल होने पर अमेरिकन बिजली के दफ्तर में फोन लगाते है जबकि जापनी अपने घर का फ्यूज देखते है और भारतीय आज बाजू के घरो में बिजली नहीं है यह देखकर संतुष्ट हो जाते है अर्थात वे बिजली के दफ्तर के अधिकारियो को तकलीफ नहीं देते है. यदि जिनायींन कष्ट के फ़ोन किया जाया तो कष्ट सुनने के बजाय खाने को दौडते है यह तथ्य इस घटना से साबित होती है. पिछले कुछ दिनों से हमारे गाव की बिजली सुबह 11 बजे गुल होती है और शाम 6 के लगभग आती है. मैंने इस विभाग के उपयंत्री इस विषय में बातचीत कि उन्होंने बताया कि टावर लाईन केंद्र सरकार द्वारा डाली जा रही इसके ठेकेदार काम कर सके इसीलिए यह व्यवस्था की गयी है मैंने उपयंत्री महोदय से कहा 'महाशय 40-42 डिग्री के आसपास पारा चल रहा है बच्चे, बूढ़े और महिलाये गरमी के कारण परेशान है. उन्होंने कहा मेरे EE ने आदेश दिया है आप EE से बात कर लीजिये EE साहब का जवाब चौकाने वाला था उन्होंने कहा कि आपकी परेशानी से हमें कोई लेना देना नहीं हम सरकार का काम कर रहे इसमें मै कुछ भी नहीं कर सकता. किन्तु इनके कथन के बाद बिजली का गुल होना बंद हो गया. शायद किसी VIP का आगमन हुआ हो. आज फिर बिजली 11 बजे गुल हुयी मैंने अधीक्षण यंत्री को फोन लगाकर उनसे पूछा सर क्या मै आपसे बात कर सकता हूँ उन्होंने कहा बिलकुल नहीं मै एक शादी में हूँ जब मैंने याद दिलाया कि आप लोक और कार्यपालिक सेवक है तब उन्होंने कहा जल्दी बताये मैंने उन्हें समस्या बताई तब उन्होंने कहा यह बात लिंगा के SE को बताये मैंने कहा महोदय मैंने SE और EE दोनों से बात की किन्तु वे समस्या का समाधान निकालने के लिए इच्छुक नहीं है . उन्होंने कहा मै देखता हूँ. उनके इस कथन में मुझे समस्या को उपेक्षित करने का भाव लगा इसीलिए मैंने MPEB ग्रिविसेंस सेल के सदस्य को फ़ोन लगाया उन्होंने आत्मीयता से बात की और समस्या का समाधान खोजने का आश्वासन दिया और समस्या की अद्यतन स्थिति जानने के लिए 1 घंटे बाद टेलीफ़ोन करने का निर्देश भी अपने उपभोक्ता को दिया यथा समय टेलीफोन लगाया किन्तु कोइ उत्तर नहीं दिया गया इसके बाद 3.23 PM को फिर फोन किया व्यस्त मिला. इस घटना से निम्न सबक मिलते है. सुखद यह है कि आज बिजली चालू है.
1. अधिकारी के निर्णय को बदलने में कोई भी समर्थ नहीं है. लगता है हम लोकतंत्र में नहीं इनके तंत्र में जीवन जी रहे है.
2. MPEB एक व्यावसायिक संघठन है. व्यवसाय में ग्राहक से कैसा व्यवहार किया जाए इस ज्ञान को भूल गए है.
3. टावर लाईन में खम्बे गड़ाने का कार्य चल रहा है, खम्बा गड़ाने और बिजली को गुल करने का क्या सबंध है. मेरे समझ के परे है.
4. क्या राज्य सरकार को यह अधिकार नहीं है कि वह केंद्र सरकार को कहे की भीषण गरर्मी के कारण शट डाउन लेना संभव नहीं है, एक दो अच्छी बारिश होने के बाद इस कार्य को किये जाने पर विचार किया जाना प्रस्तावित है. मै जानता हूँ कि ऐसा कहने का साहस किसी अधिकारी ने नहीं किया होगा.
4. लोकतंत्रीय सरकार क्या जनता को तकलीफ देकर कोई कार्य कर सकती है.
5. क्या जनता का फोन उठाना उपभोक्ता का अपमान नहीं है.
ये सभी प्रश्न विचारणीय है. आप क्या सोच रखते है अवगत कराये more  

Many years ago telephone Dept had similar attitude. more  
फेस बुक और लोकल सर्किल पर पर घटना डालने से कल पूरी रात एक फेज में बिजली दी. सारे गाव् वाले गर्मी से परेशान रहे. सब इंजिनीयर से अनुरोध किया किन्तु स्थिति जस की तस रही more  
इस पूरे मामले को लेकर ऐसा लगता है कि शासन के अधिकारियों की संवेदनशीलता जनता के लिए मंगलमय नहीं है । इसलिए स्थानीय मंत्री/राज्य एवं केन्द्र मंत्री को मीडिया के माध्यम से अवगत कराते हुए समस्याओं का निराकरण कराया जाए । more  
विद्युत मंडल की मानसिकता मे मोनोपोली का अभिमान है इसका हश्र भी mpsrtc जैसा होगा। more  
Post a Comment

Related Posts

    • COVID 2nd wave handling: Madhya Pradesh ranks 12th

      Thanks to all members who participated in the COVID 2nd wave handling survey. We are pleased to share that Madhya Pradesh Government secured 12th rank nationally basis your assessment and below is ...

      By LocalCircles Manager
      /
    • Rahat Indori passes away

      Urdu poet Rahat Indori passed away at the hospital. He suffered two heart attacks today and could not be saved. He was admitted to hospital on Sunday, after testing positive for COVID19. He had 60%...

      By Ankita Jain
      /
    • Madhya Pradesh covid 19 update

      Attached. CM and his team need to change approach on Indore and Bhopal. Current model of containment is not working. We cant afford so many cases each day.

      By Ajay Mittal
      /
    • Covid 19 Bhopal and Indore big worries

      Attached latest update. Indore and Bhopal need to be sealed and all hotspots within also sealed

      By Seema Shrivastava
      /
    • Case count in MP now 341

      Attached update from today. We have 341 cases

      By Seema Shrivastava
      /
    • Army rule needed in this area of Indore

      Look at these horrid people attacking doctors who have risked their lives to come and treat these idiots. If this isn’t terrorism, what Is? Shivraj ji please enforce army rule in ...

      By Ankita Jain
      /
    • प्रज्ञा सिंह संसद की रक्षा समिति में

      जिन प्रज्ञा सिंह पर आतंकवाद का मुकदमा चल रहा है/जो कानून की नज़र में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये ख़तरा मानी जाती है वह संसद की रक्षा समिति में हैं ? क्या संदेश देश में जायेगा?

      By Ajay Mittal
      /
    • A NOTA in Bhopal

      Wont vote for Pragya Thakur because of her background and statements. Wont even vote for Digvijay Singh who for 10 years was MP Chief Minister and the state made no progress under him and only his ...

      By Aditi Mitra
      /
    • Controversial BJP candidate

      Why did BJP need to stand up such a controversial MP candidate Pragya Singh Thakur? She was charged for Malegaon bombings. Terrible move. I will vote NOTA and would have voted bjp if Mamaji was MP ...

      By Ajay Mittal
      /
    • BJP - appoint proper candidate from Bhopal

      I would like to see Shivraj Singh ji be the candidate for lok sabha from bhopal and not a useless Uma Bharti. Congress anyways has Digvijay Singh who did nothing for 10 years.

      By Ajay Mittal
      /
    • Shocking state of our state

      When it comes to crime against children, see attached. The CM really needs to think differently as death penalty is not making a difference. Can we come up with specific ideas about how awareness c...

      By Aditi Mitra
      /
Share
Enter your email and mobile number and we will send you the instructions

Note - The email can sometime gets delivered to the spam folder, so the instruction will be send to your mobile as well

All My Circles
Invite to
(Maximum 500 email ids allowed.)