इन सांसदों पर करोड़ों क्यों उड़ा रही सरकार? नवभारतटाइम्स.कॉम
इसके जवाब में लोकसभा सचिवालय ने बताया कि वर्तमान लोकसभा के 92 सांसद को लोकसभा की हाउस कमिटी ने स्थायी आवास आवंटित किए हैं। ये सभी सांसद अभी होटेल अशोका, सम्राट और जनपथ में ठहरे हुए हैं। ये सभी सांसद पिछले सात महीने से सरकार के खर्चे पर लग्जरी सुविधाओं वाले कमरों में ठहरे हुए हैं।
सांसदों के लग्जरी आवास का किराया 8200 हजार रुपए हर दिन है। इस प्रकार होटेल में ठहरे 92 सांसदों पर सात से आठ लाख रुपए तक रोजाना खर्च हो रहे हैं। यदि इस रकम की गणना पिछले सात महीने से की जाए तो यह रकम करोड़ों में आएगी।
टर्म्स ऐंड कंडिशन से जुड़े एक पत्र से यह पता चलता है कि यदि किसी भी सांसद को लोकसभा हाउस कमिटी द्वारा नियमित आवास का आवंटन पत्र जारी कर दिया जाता है तो उसे आठ दिन में नियमित आवास लेना होता है। more