हीट वेव (लू) से बचाव के लिये जिलाधिकारी की सलाह
डीएम ने जनपद वासियों का आहवान करते हुये उन्हें लू से बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने की सलाह दी है। उन्होनंे कहा है कि घर से खाली पेट न निकलें, पर्याप्त मात्रा में पानी व तरल पदार्थो का सेवन करें, हल्के रंग के सूती कपड़ों का अधिक प्रयोग करें, घर से बाहर निकलते समय चश्मा,टोपी, छाता व जूतों का प्रयोग किया जाये और सिर, गरदन व चेहरे पर गीला कपड़ा रखें। उन्होनें बताया कि निर्जलीकरण से बचने के लिये आवश्यक है कि अधिक मात्रा में पानी, मौसमी फलों का रस, ओआरएस का घोल, नारियल पानी, घर के बने पेय पदार्थ जैसे चावल का पानी, नीबू पानी आदि का सेवन आवश्यक रूप से किया जाये।
उन्होंनें बताया कि बच्चों एवं पालतू जानवरों को बंद गाड़ी में न छोड़ा जाये और दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक धूप में न निकलें, गहरे रंग के चुस्त कपड़ों का प्रयोग न किया जाये साथ ही कड़ी धूप में काम करने से बचें, शराब, कॉफी व बाजार में बिकने वाले सोफ्ट ड्रिंक का उपयोग न किया जाये। बासी खाना खुले में बिकने वाला रस, कटे फल, तली भुनी खाद्य वस्तुओं के सेवन से बचाव किया जाये।
डीएम ने यह भी बताया कि लू के लक्षण पाये जाने पर तुरन्त चिकित्सक की सलाह एवं उपचार कराया जाये। उन्होंनें बताया कि हीट वेव/ लू के उपचार की निशुल्क व्यवस्था जनपद के सभी सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध है अतः वहॉ पर लू के लक्षण पाये जाने पर तुरन्त अपना उपचार कराया जाये और सरकारी चिकित्सालयों का लाभ उठाया जाये।
District Magistrate Office
Gautam Budh Nagar more