दांत की बीमारियां कर सकती है हार्ट अटैक
दांतों में होने वाली पायरिया जैसी बीमारियां हार्ट पर भी अटैक करती हैं। गुटखा, जर्दा और खैनी खाने वालों पर तो हार्ट अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे 35 रोगी सामने आ चुक हैं।
35 रोगी रिपोर्ट
एक हजार लोगों (गुटखा खाने वालों) पर किए गए सर्वे में 25 से 40 साल तक के लोगों का फॉर्मेट तैयार किया गया।
एक महीने में 35 ऐसे रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं जो गुटखा खाने के कारण पायरिया बीमारी से ग्रस्त थे, जिन्हें अब हार्ट की बीमारी ने घेर लिया है और कुछ को हार्ट अटैक भी आ चुका हैं।
यूं पड़ता है दिल पर प्रभाव
गुटखा खाने वालों के दांतों की संपूर्ण सफाई नहीं होने से उनमें पायरिया बीमारी हो जाती है, जिससे मसूड़ों से खून आना, मुंह से बदबू व दांतों में दर्द जैसी शिकायत होना आम है।
पायरिया होने के बाद पीक के साथ बैक्टिरिया शरीर में चले जाते हैं जो हार्ट को नुकसान पहुंचाते हैं। पायरिया व कोरोनरी हार्ट डिजीज दोनों इनफलेमेट्री (सूजन) डिजीज है। दोनों में ही ट्रॉपआई, सीपीके, एमबी बढ़ते हैं, हॉर्ट के ब्लॉकेज आदि बढ़ते हैं। यह सभी हार्ट की बीमारियों के कारण हैं। more