जब बीजेपी की मीटिंग में हुआ केजरीवाल का गुणगाण!
कॉरपोरेशन से अधिक पुलिस परेशान करने पहुंच जाती है। इनकी शिकायत भी करो तो कोई फायदा नहीं होता। ऐसे में एक ऐसा सिस्टम बनना चाहिए जो इस धंधे पर रोक लगा सके, जैसे कि केजरीवाल की सरकार में भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेने से डरने लगे थे।
बता दें कि केजरीवाल सरकार में दिल्ली में मकान बनाने वालों से एमसीडी और पुलिसवालों ने सुविधा शुल्क लेना लगभग बंद कर दिया था। लेकिन अब यह धंधा फिर शुरू हो गया है।
मीटिंग में लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुए 'एक नोट कमल पर वोट'अभियान पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अभियान में कितने ही मंडल ऐसे हैं, जहां से अभी तक भी डिब्बे नहीं आए हैं जिनमें नोट भरे गए थे। अब तय किया गया है कि जिन मंडलों और जिलों से डिब्बे नहीं आए हैं, उनकी लिस्ट बनाई जाए ताकि भविष्य में ऐसे पदाधिकारियों को नोटिस भेजकर पता लगाया जाए कि उन्होंने डिब्बों को पार्टी कार्यालय में क्यों नहीं जमा कराया। यह ड्राइव फ्लॉप रही थी, मगर पार्टी ने इसे कामयाब बताया था। more