गडकरी का सच क्यों नहीं दिखाता मीडिया?- NBT. Good write up by Vishnu Srivastava
> नितिन गडकरी को अब अदालत में अपनी सारी संपत्तियों और बिजली और चीनी बनाने वाली कंपनियों का ब्यौरा देना पड़ेगा?
> नागपुर में 100 एकड़ ज़मीन कैसे मिली यह भी बताना पड़ेगा?
> यह भी साफ़ करना पड़ेगा कि पूर्ति ग्रुप में निवेश करने वाली कंपनियों के पते फ़र्ज़ी क्यों हैं?
> उनका ड्राइवर कैसे कई कंपनियों का डायरेक्टर बन गया?
> उस ड्राइवर ने एक दो साल में ऐसा क्या किया कि उसके पास करोड़ों रुपए आ गए और वह कंपनी का मालिक बनकर गडकरी की कंपनी में पैसे लगाने लगा?
> सड़क बनाने वाली कंपनी आईआरबी कोई वित्तीय कंपनी नहीं है। गडकरी को इस पर भी स्पष्टीकरण देना पड़ेगा कि आईआरबी ने उन्हें 164 करोड़ रुपए क्यों दिए?
> यह भी बताना पड़ेगा कि शिवसेना-बीजेपी शासन में जब गडकरी पीडब्ल्यूडी मंत्री थे तब आईआरबी को ही सभी कॉन्ट्रैक्ट क्यों मिले?
> इन्ही आरोपों के कारण गडकरी को दो साल पहले भाजपा के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था? अभी तक निरुत्तर थे गडकरी। क्या अब भाजपा शासित देश के राजनीतिक माहौल का लाभ उठाना चाहते हैं गडकरी?
> यदि गडकरी के भ्रष्टाचार की जांच उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय के मार्गदर्शन में होती है तो क्या केंद्र या राज्य सरकार का राजनीतिक दवाब काम करेगा? more