जब रेस्टोरेन्ट वाला सर्विस चार्ज बिल में लगाता है तो फिर आप टिप क्यों दें ।
अगर आप बिल ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि रेस्टोरेन्ट वाले ने तो उस में सर्विस चार्ज के रूप में पहले ही कुछ रकम डाल दी है यह सामान्यता 5 से 10% तक हो सकती है। ये जो 5 से 10% तक की रकम जो सर्विस चार्ज के रूप में दिखाई गयी है वो एक किस्म का टिप ही तो है जो आप आमतौर में रेस्टोरेन्ट के वेटर को देते हैं । जब आपके बिल में पहले ही सर्विस चार्ज लगा दिया गया है तो फिर दुबारा से टिप क्यों ? यह भी हो सकता है कि वेटर आपको यह कहे कि जो सर्विस चार्ज लगाया है वह तो सरकार के पास टैक्स के रूप में जाता है। यह ध्यान रहे कि सर्विस चार्ज और सर्विस टैक्स दो अलग- अलग हैं। सर्विस चार्ज टिप के रूप में है और सर्विस टैक्स एक टैक्स है जो सरकारी खजाने में जाता है। सर्विस चार्ज जो कि टिप के रूप में है वो सर्विस करने वाले रेस्टोरंट कर्मचारियों में बाँटा जाता है।
http://jagograhak.blogspot.in/2012/12/blog-post.html more