हरित क्षेत्र में पेड़ों का अवैध कटाव
आपको इस पत्र के माध्यम से बताना चाहूँगा कि मैं सैक्टर 3 , बल्लभगढ़ में रह रहा हूँ. मेरे निवास के आगे सड़क और उसके आगे हरित क्षेत्र है. फिर 36 गज प्लाट के मकानों का पिछला दीवार होता है. 36 गज में रहने वाले प्रायः सभी लोग अपने पिछले दीवार को तोड़ कर और हरित क्षेत्र के पेड़ों को काट काट कर अवैध कब्ज़ा कर रखा है. जो कुछ गिने चुने बड़गद, बेल नीम आदि के पेड़ बचे हैं उसे भी काटा जा रहा है. विशाल पेड़ की वजह से यहां थोड़ी बहुतं हरियाली है, और इस हरियाली की वजह से कुछ पक्षियों का आना दीखता है.
पर आज पहली बार मुझे लिखने को विवश होना पड़ा जब सामने के विशाल बरगद के पेड़ को 36 गज के लोगों द्वारा कटवाया गया. मेरे रोकने के बावजूद भी पेड़ काटा गया, छोटे पेड़ भी जड़ से काटे गए हैं. इन पेड़ों के कटाने के बाद 36 गज के निवासी अवैध रूप से अपने मकान का दीवार तोड़ कर हरित पट्टी पर अपनी व्यावसायिक गतिविधि शुरू कर रहे हैं.
अतः आपसे अनुरोध हैं कि कृपया आप इस गंभीर विषय पर ध्यान दें और उचित सलाह दे कि मैं एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर क्या और किसे संपर्क करून. ऐसी गतिविधि पर रोक लगे -इसके लिए उचित कार्यवाही क्या हो. अब और भी पेड़ न कटे -यह भी सुनिश्चित कैसे हो.
धन्यवाद,
अमर कुमार प्रेम
सैक्टर -३
बल्लभगढ़, फरीदाबाद
हरियाणा more