एक मदद की अपील सभी लोगो से ..
प्रशांत झा 9696949797,9628754420
इस बच्चे का नाम है अंशुल उसके पिता बिरेंद्र ओझा up पुलिस में होमगार्ड के पद पर जनपद झांसी में तैनात हैं दिन रात माता पिता इस बच्चे की देखरेख कर रहे हैं जानते हैं क्यों क्योंकि इस बच्चे की दोनों किडनी खराब है बच्चे की दोनों किडनी फेल हो गई है इस बच्चे की जान बचाने के लिए उसकी मां अपनी किडनी देने को तैयार है लेकिन किडनी ट्रांसपेरेंट कराने के लिए कम से कम 10 से 12 लाख का खर्चा आ रहा है यह बेचारा उतनी हैसियत नहीं रखता है अपने बच्चे की इलाज हेतु उतने रुपए खर्च कर सके अब इसकी आस आप सभी दयावान लोग हैं और उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था प्रधानमंत्री महोदय और मुख्यमंत्री महोदय और पुलिस विभाग के अधिकारियों से निवेदन करती है कि भले ही होमगार्ड में सही लेकिन आखिरकार है तो यूपी पुलिस का एक अंग है इसकी सब लोग हेल्प करें जिससे बच्चे की जिंदगी बच सके.....इसका खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया झाँसी में है खाता नंबर (63048825394) है खाताधारी का नाम वीरेन्द्र ओझा (पिता) मोबाइल- 9793308025 more