ये हैं वो 7 वजह जिसके चलते 'आप' से डरते हैं पीएम मोदी
2. 'आप' दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए काफी वक्त से तैयार दिख रही है. और बीजेपी अब चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद उम्मीदवार तय नहीं कर पा रही है.
3. बीजेपी 'आप' को इन विधानसभा चुनावों में हल्के में नहीं ले सकती है. हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का दिल्ली में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था लेकिन लगभग सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी.
4. सिर्फ 49 दिन की सरकार के बाद केजरीवाल के इस्तीफा देने से लोगों में गुस्सा तो था, लेकिन इसके बावजूद भी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट फीसद बढ़ा है.
5. दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी इलाके में रहने वाले लोग अरविंद केजरीनवाल का समर्थन कर सकते हैं. इसके अलावा युवा मतदाताओं के बीच 'आप' अब भी लोकप्रिय है.
6. मोदी और केजरीवाल दोनों की अद्भुत भाषण देते हैं. दोनों ही नेता आम आदमी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करते हैं. अगर सिर्फ भ्रष्टाचार की ही बात करें तो दोनों नेताओं की छवि आम आदमी के बीच साफ है. लोकसभा चुनाव में लोगों ने विकास की संभावनाओं के मद्देनजर मोदी को वोट दिया था. ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को वोट दे सकते हैं.
7. आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया पर काफी मजबूत मानी जाती है. पीएम मोदी की तरह अरविंद केजरीवाल के भी ट्विटर, फेसबुक पर एक्टिव फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव होने की वजह से 'आप' बीजेपी के युवा वोटर्स को अपनी तरफ लुभा सकते हैं.
"DELHI BOLI DIL SE KEJRIWAL FIR SE"------- JAI HIND more