दिल्ली: BJP को कांग्रेसी प्रत्याशियों की तलाश - सांध्य टाइम्स
बीजेपी का मानना है कि इस बार भी कांग्रेस और बीजेपी का मुकाबला आम आदमी पार्टी से है, इसलिए अगर कुछ मजबूत कांग्रेसी नेताओं को 'साध' लिया जाए तो इन पराजित सीटों पर इस बार अजूबा हो सकता है। बीजेपी नेता इस रणनीति के तहत कई कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में हैं।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में करीब 10 सीटें ऐसी हैं, जो बीजेपी के लिए जी का जंजाल बनी हुई हैं। इन सीटों पर एकाध को छोड़कर बीजेपी प्रत्याशी कभी चुनाव नहीं जीत पाए हैं। कुछ सीटों पर तो यह हाल है कि वहां बीजेपी प्रत्याशियों की जमानत तक नहीं बच पाई।
पिछले चुनाव से पहले तक इन सीटों जैसे अंबेडकर नगर, देवली, जंगपुरा, लक्ष्मी नगर, मादीपुर, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, गांधी नगर, मटिया महल, सीलमपुर पर कांग्रेस या दूसरी पार्टियों का कब्जा रहा है, लेकिन पिछले चुनाव में इनमें से कुछ पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया। बीजेपी को फिर भी हार का ही सामना करना पड़ा।
सूत्र बताते हैं कि बीजेपी आलाकमान को इसकी जानकारी है कि इन सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी खड़े किए तो वहां से जीतने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है या फिर हार का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए रणनीति बनाई जा रही है कि इन पर इलाके के मजबूत कांग्रेसी नेताओं को चुनाव लड़ाने का 'एक्सपेरिमेंट' किया जाए। more