ABP-Nielsen सर्वे: बीजेपी को नहीं मिलेगा बहुमत, दो महीने में 12 सीटों का नुकसान dainikbhaskar.com-Jan 17, 2015
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आम आदमी पार्टी से कड़ी टक्कर मिलती नजर आ रही है। ABP-Nielsen द्वारा जनवरी महीने में कराए गए सर्वे के आंकड़ों से तो यही साबित होता है। सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को चुनाव में अपने दम पर बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। बीजेपी को 34, आम आदमी पार्टी को 28, कांग्रेस को आठ सीटें मिलेंगी। यह आंकड़ा बीजेपी के लिए परेशानी का सबब इसलिए भी है, क्योंकि ABP-Nielsen के ही नवंबर में कराए गए सर्वे की तुलना में बीजेपी को 12 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। नवंबर के सर्वे में बीजेपी को 46, आप को 18, कांग्रेस को 5 और अन्य को 1 सीट मिलने की बात कही गई थी। यानी आम आदमी पार्टी ने बीते दो महीने में वापसी की है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते दो महीने में उसे 10 सीटों का फायदा हुआ है।
सर्वे 7 से 12 जनवरी के बीच कराया गया है। सर्वे में 6414 वोटरों को शामिल किया गया है। हालांकि, बीजेपी ने हाल ही में किरण बेदी को अपने पाले में करके आप काे तगड़ा झटका दिया है, लेकिन इसका फायदा कितना होगा, यह अभी बता पाना मुश्किल है।
ऐसे गिरा बीजेपी का ग्राफ
महीना---- बीजेपी --आप-- कांग्रेस-- अन्य
नवंबर----- 46--- ----18--- - 5--------- 1
दिसंबर ----45-------17----- 7--------- 1
जनवरी---- 34------- 28----- 8---------0 (आंकड़े ABP-Nielsen के सर्वे पर आधारित)
दिल्ली के पसंदीदा सीएम कैंडिडेट केजरीवाल
सर्वे के मुताबिक, केजरीवाल न केवल दिल्ली के सबसे पसंदीदा सीएम कैंडिडेट हैं, बल्कि बतौर सीएम कैंडिडेट उनकी लोकप्रियता बीते तीन महीने में काफी बढ़ी है। नवंबर महीने में जहां 39 फीसदी लोग उन्हें सीएम बनते देखना चाहते थे, वहीं दिसंबर में 43 प्रतिशत और जनवरी में यह आंकड़ा 54 प्रतिशत पर पहुंच गया। वहीं, दूसरे नंबर पर बतौर लोकप्रिय सीएम कैंडिडेट हर्षवर्धन रहे। हालांकि, बीते तीन महीने में उनकी लोकप्रियता कम हुई है। नवंबर में 38, दिसंबर में 39 तो जनवरी में महज 29 प्रतिशत लोग ही उन्हें सीएम बनते देखना चाहते थे।
मोदी दिल्ली के सबसे लोकप्रिय नेता लेकिन ग्राफ गिरा
दिल्ली में सबसे लोकप्रिय नेता कौन है, सर्वे में पूछे गए इस सवाल के जवाब में मोदी टॉप पर रहे। हालांकि, बीते तीन महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है। नवंबर में 63 प्रतिशत लोगों ने मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता बताया था, वहीं दिसंबर में 58 और जनवरी में यह आंकड़ा घटकर 49 प्रतिशत रह गया। दिल्ली में सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर केजरीवाल रहे, जिन्हें जनवरी महीने में 42 प्रतिशत लोगों ने सबसे लोकप्रिय नेता बताया। नवंबर में 25 जबकि दिसंबर में 33 प्रतिशत लोगों ने उन्हें सबसे लोकप्रिय नेता बताया था। यानी लोकप्रिय नेता के तौर पर भी केजरीवाल का ग्राफ बढ़ा है। more