CRIME IN DELHI NCR
वाई. ऍम. सी. ऐ. फरीदाबाद के बी. टेक. (मैकेनिकल) त्रितीय वर्ष के छात्र रोहित जो की सोमवार दिनांक 21.09.2015 को सुबह अपने निवास स्थान रिवाड़ी से अपने मामा के लड़के यशपाल सुपुत्र श्री बाल किशन जो पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद में रहते है के साथ रेवाड़ी से फरीदाबाद के लिए अपने कॉलेज को आ रहा था. वह सुबह करीब 10 बजे इफ्को चौक गुडगांवा पहुंचा. इफ्को चौक पर वह फरीदाबाद के लिए बस की इंतज़ार में खड़ा था की पीछे से एक कैब आई और इनसे पूछा कि कहाँ जाना है इन्होने फरीदाबाद जाने के लिए बताया तो उन्होंने कहा की बैठो हम फरीदाबाद ही जा रहे है. कैब में ड्राईवर के अलावा दो और लोग सवार थे उनमे से एक आगे ड्राईवर के साथ वाली सीट पर बैठा था और एक पीछे की सीट पर. उनमे से एक ने मिलिट्री की ड्रेस पहन रखी थी. उनके पास वाकी-टाकी भी था. वहाँ से कुछ दूर (डी. अल. अफ.) के पास जाने पर उन्होंने फरीदाबाद न जाने की बजाय दुसरे रास्ते पर जाने लगे तो रोहित ने कहा कि फरीदाबाद तो यह रास्ता नहीं जाता तो आगे सीट पर बैठा व्यक्ति पीछे मुड़कर बोला कि चुप बैठे रहो हम फरीदाबाद ही जा रहे है. थोडा आगे जाने पर उन्होंने कहा की हम दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से है तुम्हारे पास कोई ऐसी-वैसी चीज़ तो नहीं है. दिखाओ तुम्हारे पास क्या-क्या है. रोहित ने बताया की उन्हें कुछ स्मेल सा महसूस हुआ और उन्होंने इनका सारा सामान जैसे एचटीसी मोबाइल, पर्स जिसमे करीब 1400-1500 रूपये, बैंक ATM कार्ड ले लिया. बदमाशों ने ATM का पिन नंबर भी पता कर लिए और उन्होंने जो-जो कुछ भी पूछा इन्होने वह सारा कुछ बतला दिया. मोबाइल और एटीएम कार्ड को उन्होंने रख लिया और बाकि पर्स वापिस कर दिया. और इनको रोड़ पर उतार कर कहा की तुम पीछे मुह कर के बैठ जाओ हम अभी थोड़ी देर में आते है और वहाँ से चम्पत हो गए. करीब 4-5 मिनट बाद रोहित को महसूस हुआ की इसके साथ गलत हुआ है और घबरा गए. फिर हिम्मत कर इसने किसी राहगीर से मदद मांगी और उसके फोन से अपने पापा सतीश कुमार जो रेवाड़ी कोर्ट में रीडर के पद पर कार्यरत है के पास फोन किया और सारी वारदात बयान की. सतीश कुमार ने राहगीर से प्रार्थना की कि इन्हें 100 रूपये दे दे और इन्हें इनकी भुआ जो पटेल नगर गुडगांवा में रहती है उनके पास भिजवाने में मदद करे. बाद में रिश्तेदारों ने DLF फेज-2 थाने में घटना की जानकारी दी और FIR दर्ज करने के लिए प्रार्थना की. किसी कारण FIR की कॉपी नहीं मिल सकी और दुसरे दिन FIR के कॉपी लेने के लिए बोला. बाद में हमें मालूम हुआ की बदमाशों ने एटीएम कार्ड से इनके बैंक अकाउंट से 7600 रूपये भी निकाल लिए है. दोनों बच्चे गहरे सदमे में है.
आम पब्लिक को आजकल इस प्रकार हो रही घटनाओं से अवगत कराते हुए सचेत रहने की आवश्यकता है और प्रशाशन से उम्मीद करते है कि इस तरह के गिरोह का पता लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजे जिससे आम इन्सान राहत की सांस ले सके और भविष्य में एक बड़ी वारदात या अनहोनी से बचा जा सके.
बाल किशन
मोबाइल नंबर 9953565262 more