Fool-proof rail reservation ticketing
A) पहले सॉफ्टवेर के जरिये की जाने वाली तिकडमो के रास्तो को बंद करना होगा और इसके लिये कुछ कदम है ...
1-बिना आधार कार्ड (पासपोर्ट / डी एल आदि ) के बिना कोई आई डी नही बनाया आये और एक आधार कार्ड / पासपोर्ट पर सिर्फ एक आई डी (रोबो-टोबो सारे सॉफ्टवेर फेल)......
B) जयादा पैसा दलालो की नही बल्कि सरकार की जेब मे जाये .....
1)-कोई भी टिकट-दलाल 24 घंटे नही आग सकता इसलिये टिकट बुकिंग साइट 24 घंटे खुली रहे ऐसे एयरलाइंस की साइट पर टिकट बुक होते है......
2-सॉफ्टवेयर के जरिये दैनिक, साप्ताहिक और मासिक आधार पर केल्कयुलेट किया जाये कि किसी मोबाइल नंबर के जरिये कई-कई बार टिकट तो बुक नही किये जा रहे ??
C)-और अब कुछ कमीशनखोर रेलवे कर्मचारियो और टिकट दलालो के सबसे पसंदीदा कदम यानि "तत्काल" पर चोट ......
1-"तत्काल" टिकटो की बुकिंग रेलवे के अलावा प्राइवेट टिकट बुकिंग साइट्स (यात्रा डॉट कॉम, क्लीएर-ट्रिप . मेक माई ट्रिप) से भी हो, याद रहे इन सभी साइट्स पर ट्रेन का हर क्लास की टिकट बुक हो सकती है सिर्फ "तत्काल" को छोड़ कर ??
2-"तत्काल" की 30% टिकटे "खुली बिक्री" (ओपन ऑक्षन), 30% वेबसाइट्स पर फिक्स्ड रेट पर और 40% बुकिंग विण्डो पर और इन 40% की बुकिंग किसी भी और तरीके से ना हो.....जरूरतमंद इंसान को ना जयादा पैसा देने मे परहेज है और ना ही लाइन मे लग कर टिकट खरीदने मे तो "तत्काल" के 70% टिकट उनके लिये रखने मे सभी का फायदा है !!
आप सभी विद्वान पाठको के अनुभवो, सलाह , सुझाव आदि का स्वागत है भाषा इंग्लीश या हिन्दी कोई भी हो !! more