I request all of you to draft a charter . Any candidate comes to seek your vote , show your charter and take written commitment . more
Viewed by 858
आदरणीय प्रधानमन्त्री जी आपकी तीन योजनाए समाज के अलग अलग वर्गों को लाभ पहुँचा सकती है। प्रधानमन्त्री एक गॉव को गोद ले तो क्या ये भेद भाव नहीं होगा ! आपकी तीन योजनाओ पर हम लोग अपना भाव प्रगट कर रहे है। प्रधानमन्त्री आदर्श ग्राम योजना हर गाँव में भारत के नागरिक रहते है। आज तक पूर्ण नातिगत लाभ ग्रामीण अंचल को नहीं मिला। हर गाँव में स्कूल , स्वास्थ्य केंद्र , पंचायत घर , पेय जल कैद , पक्का जोहड़ , हर घर शौचालय , सीवर शोधन उपक्रम और पक्की गालिया गालिया , पशु चिकित्सा केंद्र होने चाहिए। हर गाँव को शहर के साथ शिक्षा , चिकित्सा , रोजगार , व्यापार और जानकारी के साथ जोड़ना होगा जिससे दूरियाँ कम हो सके और हर वर्ग को लाभ मिले। शहर में साप्ताहिक सब्जी व ग्रामीण उत्पाद बेचने के लिए कम से कम 30 जगह निर्धारित की जाए जिससे किसानो व अन्य वर्गों को अपना उत्पाद बेच दैनिक कमाई की व्यवस्था हो सके। प्रधानमन्त्री स्वच्छ भारत योजना समूचा देश उत्साहित है स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर। देश में जब तक कचरा एकत्र , कचरा अलग करने की प्रक्रिया और कचरा निष्पादन और इस्तेमाल करने की प्रक्रिया लागू करने में सिर्फ सरकार ही नीति और संसाधन प्रदान कर सकती है। उसके बाद शौचालयों और कूड़ेदान की व्यवस्था तो समाज भी कर लेगा। देश को साफ़ होने में सिर्फ 3 साल ही लगेंगे पर साफ़ सुथरा देश और कचरे से खाद और ऊर्जा मिलेगी जिससे भारत निर्माण होगा। प्रधानमन्त्री जन धन योजना गरीब लोग अब बैंक में खाता तो खुलवा सकते है पर उन्हें काम करने के लिए जगह चाहिए। गरीब लोगो को नीति अनुपालन की दरकार है। झुग्गी में ही जन्म प्रमाण और मृत्यु प्रमाण पत्र सुविधा हो जाए तो तस्वीर बदलेगी। अगर आधार कार्ड को नागरिक और एकल कार्ड में तब्दील कर दिया जाए या सभी कार्ड आधार कार्ड के साथ ही जोड़ दिए जाए तो भरष्टाचार से भी मुक्ति मिलेगी और गरीबो को लाभ भी मिलेगा। नीति लाभ गरीबो को नहीं मिल पाता है इसीलिए गरीब उन्नत्ति नहीं कर पा रहे है। नीति निर्माण के समय उसका क्षेत्र , समय , संख्या और प्रसार तय होना चाहिए। more
Oct 11
Today a candidate came to me for vote . I raise three questions and he ran away my questions are as under 1. Total requirement of drinking water and source ? 2.Total demand of electricity ? 3.Total requirement of police force? more
Oct 10
Please make sure you and your family and friends vote. If you feel no one is honest , capable, competent and learned , vote for NOTA. message must be loud and clear. more
Oct 10