Model Code of conduct by election comission
जब आचार संहिता लगी हो तो राजनैतिक सभा , प्रदर्शन के लिए प्रशासन की मंज़ूरी ज़रूरी है ..क्योंकि प्रशासन को सुरक्षा , यातायात वा आपातकालीन उपाय वा प्रावधान करने होते है | प्रशासन आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग के अधीन काम करने लगता है और सारी ज़िम्मेदारी चुनाव आयोग की बनती है |
क्या आप पार्टी ने पुलिस को सूचित किया की कितने लोगो द्वारा पदर्शन करने जा रहे थे ?
आचार संहिता लगी हो तो राजनैतिक विरोधियो की चुनावी वा प्रशासनिक गतिविधियो मे अवरोध पैदा करना भी आचार संहिता का उलंघन है तो ऐसे मे 11 अशोक रोड पर बीजेपी पार्टी का राष्ट्रीय कार्यालय है और पुर देश से लोग वहाँ अपने अपने काम से आते है ...ऐसे मे उनको तकलीफ़ हुई जो की ग़लत बात है | यह धरना संकेतिक नही था ...इसलिए हमले मे बदल गया |
अब जनलोकपाल बनाने का दावा करने वाले क़ानून की समझ तो रखते होंगे ऐसे मे आचार संहिता का उलंघन करना या पता ना होना विचारणीय है more