Time to Awake
ऐसा लगता है आप और आपकी Association सिर्फ़ Diwali मिलन या MP, MLA के सत्कार के लिए ही बनी है | GST की समस्याओं से आपका कोई लेना देना नही है . आप लोगो की समस्याओं को लेकर जब हमारे CA Institute के 40 members represent करने गये तो हमे बहुत ही Shocking जवाब मिला कि हमे Trade association से इस matter मे हमे कोई भी complaint नही आई है.
आज आप लोगो को ध्यान मे नही आ रहा है की GST Compliances की समस्याएँ क्या है ? लेकिन अगर आपने आज आवाज़ नही उठाई तो कल आपके बच्चे आपका Business Continue ना करते हुए वो Bombay या Pune मे Jobs करना ही पसंद करेंगे . Monthly Returns, बिल wise details, item wise details, Issue किए हुए Bills की details, Reverse Charge Tax (RCM ) मे टॅक्स भरने के प्रावधान, ये सारी समस्याएँ आपको नही दिखाई देती है क्या ?
मैं दिन भर देखता हू की आप Whatsapp, Face book, Twiters इन सब apps पर Active रहते है , क्या आप इन समस्याओ के लिए PM Shri Modiji को एक Mail नही कर सकते ? अपनी समस्याओं के लिए कुछ वक़्त निकलाइए और सरकार तक अपनी बात पहुंचाइये . अगर आपकी Association आपका साथ नही दे रही है तो आप पहल कीजिए और एक letter लिखिए PM Shri Modiji के नाम |
Unregistered Dealers से 5000 के उपर का purchase करने पर reverse charge मे आपको टॅक्स भरना है. ये 5000 की Limit किस हद तक मान्य है ? क्या एक व्यापारी खर्च करने के पहले अपनी Books ही check करेगा कि आज मैने 5000 से उपर का purchase तो नही किया है ? या व्यापारी अपने Business पर ध्यान देगा ?
75 lakhs वाले व्यापारी और 75000 Crore का व्यापारी दोनो के लिए एक ही Rule है ?
क्या 75 lakhcs वाले व्यापारी 1 Accountant की Salary और CA / Tax Practioners की fees afford कर सकता है ?????????
एक छोटा 25-30 Lacs turnover करने वाला contractor जो Composition Scheme के तहत नही जा सकता उसे भी हर Month Returns भरना है , ये कहा तक possible है ???
श्री मोदीजी ने अपने चुनावी भाषनो मे कहा था, कि TAX की वसूली इस तरह होनी चाहिए जैसे मधुमक्खी फुलो मे से मधु निकालती है ताकि फूल की खूबसूरती खराब ना हो और शहद भी मिल जाए |
देश Tax terrorism से मुक्त हो | पर GST के बनाए गये प्रावधान इस चीज़ की ओर इशारा नही कर रहे है |
अगर अपने आज Monthly Returns के लिए oppose नही किया तो वो दिन दूर नही जब आपको Daily Returns भरने होगे. इसीलिए आप जागीए और अपनी आवाज़ PM तक पहुचाए. ये सुनने वाली सरकार है. कोशिश करने की देरी है.
आपके आज उठाए हुए कदम देश को और आपको फ़ायदा ही देंगे.
गुमराह वो नही जो रास्ता भटक गये..
गुमराह वो है जो घर से निकलतेे नही |
अभी भी वक़्त है , जागीए और अपनी समस्याए अपने PM श्री मोदीजी तक पहुचाए more