UP bans plastic and polythene from July 15
I hope they dont botch it like Maharashtra and its thought through properly... We should give our views. more
हर चीज के लिए सरकार को जिम्मेदार कह देना पर्याप्त नहीं। यहां सड़क पर थूंक देना, सड़क किनारे पेशाब कर देना, जहां जगह दिखी वही वाहन खड़ा कर देना, यातायात के नियमों का पालन न करना, जाम की स्थिति में निरर्थक हॉर्न बजाकर ध्वनिप्रदूषण पैदा करना, आदि आम बात हैं।
मैं वाराणसी का नागरिक हूं। प्रशासनिक आदेश है कि दुपहिया वाहन चलाने वाले हेल्मेट पहनें। लेकिन २०% चालक भी हेल्मॆट नहीं पहनते, पुलिस वाले भी नहीं। एक बार मैं टैक्सी से जा रहा था। चालक के बगल में बैठकर। मैंने बेल्ट पहनी लेकिन चालक ने नहीं। पूछा तो जवाब था कि यहां कोई देखता नहीं। मैंने कहा कि यह तो सुरक्षा के लिए पहनना चाहिए कोई देखे या न। लेकिन उस पर असर नहीं पड़ा। मेरी बातें निरर्थक सिद्ध हुईं।
हम भारतीय सुविधाएं तो तमाम चाहते हैं लेकिन जिम्मेदारी नहीं निभाते।
मेरे कहने का मतलब है कि विकसित देशों के साथ तुलना करते समय सुविधानुसार किन्हीं पहलुओं पर जोर डालना और दूसरे पहलुओं की अनदेखी करना उचित नहीं। तर्क संतुलित होने चाहिए। (-- एक वरिष्ठ नागरिक, वैज्ञानिक-शिक्षक जिसे विदेशी प्रवास का अनुभव है।) more