Yet Another Great day Keep it up
पिछले कुछ दिनों से लगातार इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) द्वारा सेवा दी जानी वाली ट्रेनों में खराब खाने की शिकायतें मिल रही हैं।
नवभारत टाइम्स | Updated: 14 Jan 2020, 01:04:00 PM IST
facebooktwitteremail
ब्रेड पर फंगस
ब्रेड पर फंगस
मुंबई
पिछले कुछ दिनों से लगातार इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) द्वारा सेवा दी जानी वाली ट्रेनों में खराब खाने की शिकायतें मिल रही हैं। सोमवार को भी एक ऐसी ही शिकायत सामने आई, जिसमें यात्री को फंगस लगी ब्रेड परोसी गई। ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और टर्मिनेशन के लिए कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है।
ब्रेड में फंगस
शिकायतकर्ता विवेकानंद गुप्ता ने बताया कि वह ट्रेन क्रमांक 12051 जनशताब्दी एक्सप्रेस में ठाणे से चिपलुन जा रहे थे। ट्रेन के कैटरर्स द्वारा परोसे गए किसी भी खाने से संतुष्ट नहीं होने के बाद उन्होंने ब्रेड कटलेट ऑर्डर किया। पैकेट खोलने पर पता चला कि ब्रेड में फंगस लगी हुई है। जब कैटरर्स का मैनेजर भी शिकायत सुनने सामने नहीं आया, तब उन्होंने ट्विटर पर इसकी शिकायत की।
यह भी पढ़ें: शताब्दी के बाद तेजस में खराब खाना, फूड पॉइजनिंग से 25 बीमार
शिकायत मिलने के बाद रेलवे ऐक्शन में आई। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और टर्मिनेशन के लिए कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी में सर्व किया गया एक्सपायर्ड खाना
मिल रहीं शिकायतें
11 जनवरी को करमाली से मुंबई आ रही तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को खराब खाना परोसा गया। खाना खाने के बाद 25 यात्रियों को उल्टियां होने लगीं। इस मामले में IRCTC ने संज्ञान लेते हुए ठेकेदार पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और जांच शुरू की। वहीं, 7 जनवरी को इससे पहले मुंबई से सूरत जाने वक्त 26 महिला यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस में फूड पॉइजनिंग हो गई। उन्हें सू more
You can skip something like this but don't make useless comments.
Anyway for your information I am not a hindi speaking person but accept the fact that Hindi is known by highest number of Indians. more